logo

थाना उसहैत व कादरचौक: तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना उसहैत व कादरचौक: तीन आरोपी गिरफ्तार
बदायूं पुलिस के अनुसार, दिनांक 19.01.2026 को बदायूँ पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना उसहैत पुलिस ने मु0अ0सं0 17/26 धारा 352/74/115(2)/333 बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोनू पुत्र लालाराम उम्र करीब 20 वर्ष और लालू पुत्र राजपाल उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02 कस्बा व थाना उसहैत, जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया है, वहीं थाना कादरचौक पुलिस ने मु0अ0सं0 295/25 धारा 191(2)/191(3)/109/110/115(2)/351(2)/118(2)/117(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त अमित पुत्र रविन्द्र, निवासी ग्राम सरकी, थाना कादरचौक, जनपद बदायूँ को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है; तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

1
0 views