logo

SDM के आदेश पर तहसील लहरा ऑफिस के बंद बाथरूम आम जनता के लिए खोल दिए गए।

जुझार टाइम्स की खबर का बड़ा असर:

SDM के आदेश पर तहसील लहरा ऑफिस के बंद बाथरूम आम जनता के लिए खोल दिए गए।

19 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) जुझार टाइम्स अखबार में प्रमुखता से छपी खबर का तुरंत असर तब देखने को मिला जब SDM लहरा राकेश प्रकाश गर्ग के आदेश पर तहसील लहरा ऑफिस में बने बाथरूम आम जनता के लिए खोल दिए गए। बाथरूम लंबे समय से बंद होने की वजह से तहसील में काम करवाने आने वाले आम नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

गौरतलब है कि जुझार टाइम्स अखबार ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए सवाल उठाया था कि सरकारी ऑफिस में बने बाथरूम पर ताला क्यों लगा हुआ है। खबर छपने के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाथरूम खोलने के आदेश जारी कर दिए, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि ये बाथरूम पहले ही खुल जाने चाहिए थे और अखबार का लोगों की आवाज़ बनकर इस मुद्दे को उठाना एक तारीफ़ के काबिल कदम है। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ़्तरों में ऐसी बुनियादी सुविधाओं की कभी कमी नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन मलवाई के नेता धर्मेंद्र सिंह पशौर ने सरकार से मांग की कि तहसील दफ़्तर में पानी की पक्की सुविधा के लिए सबमर्सिबल मोटर लगाकर सही इंतज़ाम किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न आए।

जुझार टाइम्स की इस खबर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब मीडिया जनता के हित के मुद्दों को मज़बूती से उठाता है, तो प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

3
2412 views