logo

लहरागागा में दिनदहाड़े लूट, घर के बाहर धूप सेंक रही बुज़ुर्ग महिला के कान की बाली खींचकर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया। आरोपी को जल्द ही पकड़कर सलाखों

लहरागागा में दिनदहाड़े लूट, घर के बाहर धूप सेंक रही बुज़ुर्ग महिला के कान की बाली खींचकर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया।

आरोपी को जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा:- चौकी इंचार्ज गुरदेव सिंह।

19 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला) लोकल शहर के वार्ड नंबर एक मलकां वाला मोहल्ला में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, बुज़ुर्ग महिला कमलेश रानी अपने घर के बाहर धूप सेंक रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक, जिसने उसका मुंह बांध रखा था, अचानक पास आया और उसके कान की बाली खींचने लगा।

बुज़ुर्ग महिला के शोर मचाने पर लुटेरे ने कान की बाली खींच ली और मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में लगे CCTV कैमरों की मदद से लूट की घटना का पता लगाने के लिए जांच टीमें लगा दी गई हैं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल है और लोगों ने पुलिस प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

15
1381 views