logo

53 बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित

झालावाड़| कालीसिंध थर्मल परियोजना के कार्मिकों द्वारा झालरापाटन क्षेत्र के राप्रावि उरमाल में सोमवार को अध्ययनरत प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के कुल 53 बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। अधीक्षण अभियंता ईराराम चौधरी ने बताया कि कालीसिंध थर्मल परिवार द्वारा यह जनकल्याणकारी पहल विगत कई वर्षों से निरंतर जारी है। कनिष्ठ रसायनज्ञ कृतिका गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता मुनेश कुमार कनिष्ठ अभियंता संगीता मीणा ने भी संबोधित किया।
Aima media jhalawar

1
367 views