logo

गीता आश्रम बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन 25 जनवरी को आयोजन समिति का हुआ गठन एवं समिति ने किया बैनर विमोचन



जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आगामी 25 जनवरी को गीता आश्रम बरती द्वारा विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को भव्य एवं सांस्कृतिक बनाने हेतु गीता आश्रम में बस्ती वासियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजबन्धुओं के साथ महिला शक्ति की उपस्थिति रही। बैठक में सर्वप्रथम मनीष दवे द्वारा हिन्दू सम्मेलन की महत्ता हिन्दुत्व एवं सामाजिक समरसता का विषय सभी के सामने रखा गया तथा आगामी दिनों में इस कार्यक्रम को भव्य एवं विराट रूप देने के लिए आयोजन समिति के गठन का प्रस्ताव रखा। बैठक में सर्वसम्मत्ति से मनवंत गहलोत को अध्यक्ष घेवरसिंह को महामंत्री डॉ मुरलीधर सोनी राधेश्याम भाटिया खेताराम सुथार एवं सम्मेलाराम को उपाध्यक्ष डॉ नारायणदास को मंत्री कैलाश कच्छावा को संयुक्त मंत्री कानसिंह सोढ़ा एवं कंवराजसिंह को सहमंत्री चन्दनसिंह को कोषाध्यक्ष गेमराराम को सहकोषाध्यक्ष भवानीसिंह को प्रचार मंत्री तथा डॉ विजय गिरधरसिंह अजय राहड़ बाबूलाल लीलावत मगसिंह राजपुरोहित ललित सोनी श्यामसिंह रूपसी भाखराराम माली नारायण वैष्णव देरावर लौहार भगवाननाथ मदन सोनी किशनलाल जाखड़ पीराराम बोरावट महेन्द्रसिंह भोपा भैरूसिंह मेहचा प्रेमसिंह कमलकिशोर भूतड़ा नटवरलाल जोशी जगदीश लोहार ताराचन्द सेवक देदूराम भील नखतलाल भार्गव भवानी खटीक एवं रामरतन खींची को सदस्य बनाया गया। महिलाओं की अलग टोली का गठन किया गया जिसमें आरती मिश्रा को महिला समिति की गठन जिम्मेदारी दी गई तथा कुसुमलता खत्री प्रमोद चौधरी अंकिता चौधरी आशाकंवर डॉ मधू सुगना कंवर पुष्पा माली की टीम द्वारा वृहद महिला मण्डल के गठन का निर्णय किया गया।आयोजन समिति के गठन के पश्चात् कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसके अनुसार दिनांक 25 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे शिव मन्दिर अचलवंशी कॉलोनी से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल माली समाज भवन तक पहुंचेगी तत्पश्चात् माली समाज भवन में भव्य हिन्दू समाज का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें होनहार विद्यार्थियों का सम्मान खेल एवं प्रतियोगिताएं दैविक सांस्कृतिक एवं राष्ट्रियता की बोध कराने वाली भव्य झांकिया सांस्कृतिक कार्यक्रम संतों का समागम् मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी उद्बोधन भारत माता पूजन तथा पूर्णाहूति के रूप में सभी बस्तीवासियों हेतु महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति ने सर्वप्रथम गीता आश्रम के श्री कृष्ण मन्दिर में पहुंचकर बैनर का विमोचन किया तथा भव्य आयोजन की मंगल कामना की और तन-मन-धन से सहयोग करने हेतु तत्पर रहने का संकल्प लिया। आयोजन समिति के सानिध्य में विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा बस्ती के सभी घरों में सम्पर्क किया जाएगा। बैठक में गीता आश्रम बस्ती भास्कर मौहल्ला कलाकार कॉलोनी अचलवंशी कॉलोनी चन्द्रवीरसिंह कॉलोनी लोहार बस्ती जवाहर कॉलोनी लक्ष्मीचन्द सांवल कॉलोनी के समाजबन्धू उपस्थित रहे।

0
0 views