logo

असम में आदिवासी हितों की रक्षा और उनकी स्थिति के अध्ययन के लिए बनी झामुमो की कमिटी के साथ असम दौरे रहा l

असम में आदिवासी हितों की रक्षा और उनकी स्थिति के अध्ययन के लिए बनी झामुमो की कमिटी के साथ असम दौरे रहा। इस दौरान विश्वनाथ चरैली में आदिवासी हितों पर समाज के प्रबुद्धजनों के साथ विशेष बैठक कर विचार विमर्श किया गया। इनसे महत्वपूर्ण सुझाव भी लिया गया ताकि आदिवासी हितों पर और बेहतर कार्य किया जा सके। इस कमिटी में झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री चमरा लिंडा जी, विधायक श्री भूषण तिर्की जी और मो० ताजुद्दीन जी भी शामिल हैं।

1
244 views