logo

शिकायतकर्ता ही बना शिकार! यूनियन बैंक मैहर में घूसखोरी विवाद

मैहर (सतना)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मैहर शाखा में घूसखोरी और अनियमितताओं को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। बैंक मित्र प्रदीप तिवारी द्वारा शाखा स्तर पर की गई शिकायत के बाद अब वे स्वयं कार्रवाई का शिकार हो गए हैं।
प्रदीप तिवारी ने शाखा में कार्यरत दीपक सेन एवं सुकेश सिंह पर ग्राहकों से अवैध रूप से धन की मांग करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद बैंक द्वारा दीपक सेन को शाखा कार्य से हटाया जाना इस बात का संकेत देता है कि मामला गंभीर था और शिकायत निराधार नहीं थी।
हालांकि, शिकायत के कुछ समय बाद ही दिनांक 21 अगस्त 2025 को बैंक मित्र प्रदीप तिवारी की BC ID बंद कर दी गई। पीड़ित का आरोप है कि यह कार्रवाई बिना किसी नोटिस, बिना सुनवाई और बिना कोई स्पष्ट कारण बताए की गई। उनका कहना है कि उनके पास घूसखोरी से जुड़े वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं।
BC ID बंद होने से न केवल प्रदीप तिवारी की आजीविका प्रभावित हुई है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को भी बैंकिंग सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक प्रबंधन द्वारा इस कार्रवाई को “आंतरिक अथवा व्यावसायिक निर्णय” बताया जा रहा है, जबकि पीड़ित इसे शिकायत के बदले की कार्रवाई बता रहे हैं।
मामले में राहत न मिलने पर प्रदीप तिवारी ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि सभी दस्तावेज़ और वीडियो साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने भारतीय रिज़र्व बैंक से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

5
482 views