logo

संकल्प से समाधान* विभिन्न*अभियान में अधिकारी करें नियमित फील्ड विजिट – कलेक्टर


कटनी।न्यूज कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने संकल्प से समाधान अभियान के तहत आगामी एक माह तक जिला, विकासखंड एवं राजस्व अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट कर आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समय-सीमा बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड, फार्मर आईडी, सीमांकन, बंटवारा और सीएम हेल्पलाइन की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी, समग्र ई-केवाईसी, मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड, ग्राम पंचायतों की पानी टंकियों की सफाई तथा लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में बहोरीबंद तहसील की डी-ग्रेड रैंकिंग पर नाराजगी भी व्यक्त की गई।

पेयजल की गुणवत्ता को लेकर नगर निगम सतर्क

कटनी। न्यूज नगर निगम कटनी द्वारा सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 112 जल रिसावों की मरम्मत, 483 से अधिक जल नमूनों की जांच, 8 ओएचटी एवं संपवेल की सफाई तथा 12 ट्यूबवेल की मरम्मत की जा चुकी है।
निगम ने नागरिकों से जल संबंधी शिकायतें हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर दर्ज कराने की अपील की है।

उपभोक्ता संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

कटनी।न्यूज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (15 मार्च) के अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों एवं व्यक्तियों को राज्य व संभाग स्तर पर नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर 1.11 लाख रुपये तक तथा संभाग स्तर पर 21 हजार रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक 31 जनवरी तक जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

बेटियों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने देंगे – विधायक प्रणय पांडेय

कटनी।न्यूज ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के तहत बहोरीबंद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडेय ने कहा कि बेटियों की शिक्षा में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने बीएसडब्ल्यू की छात्रा छोटी बाई लोधी की उच्च शिक्षा की पूरी फीस वहन करने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, नवांकुर संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

गृह आधारित शिक्षा से दृष्टि दिव्यांग बच्चों को मिल रही नई दिशा

कटनी।न्यूज जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्र झिंझरी द्वारा गृह आधारित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टि दिव्यांग बच्चों के घर जाकर शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विशेष शिक्षक बच्चों एवं उनके अभिभावकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे शिक्षा से वंचित न रहें।

0
0 views