
ऐसे टूर्नामेंटों से निखरती हैं खेल प्रतिभाएं : अशोक विश्वकर्मा
बिचुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट, 16 टीमें लेंगी भाग
कटनी न्यूज अंतर्गत ग्राम पंचायत बिचुआ में स्वर्गीय पंडित रामाधार तिवारी स्टेडियम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट 18 जनवरी से प्रारंभ होगा, जिसमें जिले भर की 16 टीमें भाग ले रही हैं।
टूर्नामेंट के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के माध्यम से युवा आगे बढ़ें और कटनी का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करें, इसके लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
आयोजक समिति के दीपेंद्र मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। मैदान की व्यवस्था, पेयजल एवं प्राथमिक चिकित्सा सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को भी आकर्षक नगद इनाम प्रदान किया जाएगा।
युवा नेता अखिल पांडे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ उन्हें नशे और गलत रास्तों से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।