logo

बस में सवारी बैठाने की बात को लेकर हुये बिवाद ने बस ड्रायवर एवं कंडेक्टर को पहुचाया जेल


बस में सवारी बैठाने की बात को लेकर हुये बिवाद ने बस ड्रायवर एवं कंडेक्टर को पहुचाया जेल
विजयराघवगढ़।न्यूज थानांतर्गत 18/01/2026 को दोपहर करीब 12:00 बजे बस स्टेण्ड कटनी में सबारी को बस में बैठाने के बिवाद को लेकर गुप्ता बस का कंटेडक्टर अजीत कुमार बड़गैया एवं नशीम बस क्रमांक एम.पी 41 पी. 1378 के चालक इमरान खान के बीच बिवाद होने पर ग्राम देवराकला में अजीत बड़गैया (गुप्ता बस का कंडेक्टर) अपने गांव में नसीब बस को रोककर ड्रायवर इमरान खान बिवाद कर रहा था, विजयराघवगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर बिवाद को शांत कराकर बस एवं यात्रियों को गनतब्य की ओर रवाना किया दोनों पक्षों को समझाने के भरकस प्रयास किये गये किन्तु अजीत कुमार बड़गैया एवं इमरान खान दोनों उत्तेजित होकर आम जन शांति भंग करने का प्रयास किया गया, दोनों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल कटनी दाखिल किया गया।

0
0 views