logo

अत्याचार के खिलाफ एक जुट हुए पांच गाँव के ग्रामीण 12 घंटे तक राजमार्ग जाम

Dt. 19.01.2026

राज्य राजमार्ग से सरकार को खुली चुनौती
राजगांगपुर डालमिया सीमेंट चूना खदान के लिए लांजीबेरना जमीन अधिग्रहण के खिलाफ राज्य राजमार्ग-10 पर अर्थनैतिक अवरोध . डीसीबीएल सयंत्र के मालिक पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी- ग्रामीण

राजगांगपुर: 19 जनवरी 2026 सोमवार को फोरम फोर ग्रामसभा कमेटी राजगांगपुर की ओर से डालमिया सिमेन्ट भारत लिमिटेड (डीसीबीएल) द्वारा ग्रामीणों की जमीन जबरन अधिग्रहण मामला को लेकर विभिन्न मांगों सहित राज्य राजमार्ग-10 झगरपुर के समीप हजारों की तादाद मे ग्रामीण सड़क पर उतर सड़क जाम करते नजर आए ।
आपको बताते चले राजगांगपुर ब्लॉक व कुतरा ब्लॉक की पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक झगरपुर पंचायत के पास राज्य राजमार्ग 10 की मुख्य सड़क को जाम कर दिया । OCL ने पांच पंचायतों के आदिवासियों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और जमीन की रजिस्ट्री पर अवैध रूप से हस्ताक्षर करके ग्रामीणों से लूट की है। किसके आदेश पर OCL ने पांच पंचायतों के आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा किया है। क्या वे इसका जवाब देंगे ? राज्य सरकार और राज्यपाल ने तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक को OCL द्वारा आदिवासियों और उनकी रैयत जमीन को अवैध रूप से जमीन अधिग्रहण करने के बारे में सूचित किया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसे लेकर आज पांच पंचायतों के गांववालों ने राज्य राजमार्ग -10 को 12 घंटे तक जाम रखा जिससे यातायात बाधित रही ।
इसके अलावा राज्य राजमार्ग पर उतरकर आंदोलनकारियों ने सरकार और प्रशासन को खुली चुनौती दी है। आंदोलनकारियों का साफ कहना है कि यदि डालमिया फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ शीघ्र और कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे जिले में व्यापक और भयावह आंदोलन छेड़ा जाएगा। यह आंदोलन केवल लांजिबरना क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में आदिवासी इसमें शामिल हो रहे हैं आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है और आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है।
आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रशासन उनकी समस्याओं और मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहा है, जिससे उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा, राज्य राजमार्ग पर प्रदर्शन कर उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

0
0 views