logo

झूठ दुष्कर्म केस में सुभाष विश्वकर्मा मऊगंज जिले में गिरफ्तार शासन से न्याय की गुहार विश्वकर्मा परिवार

मऊगंज जिले का एक मामला सामने आया है जो 22 अप्रैल 2025 को समय 8:30 बजे रात की घटना है काजल काचेर मऊगंज थाने में जाकर आरोप लगाया की सुभाष विश्वकर्मा और उसकी चाची मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किये तो मऊगंज थाना द्वारा कार्रवाई की गई चाची को जेल भेजा गया और फरार काटने वाले सुभाष विश्वकर्मा को 17 तारीख 2026 को थानेदार आगठित टीम पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जब सुभाष विश्वकर्मा से पूछा गया तो पुलिस के सामने सुभाष ने बयान में बताया है कि चाहे मुझे प्रशासन द्वारा फांसी दे दी जाए काजल काचेर मुझ पर झूठा आरोप लगाया है फिर पुलिस प्रशासन द्वारा पूछा गया तो फिर आप छिप कियू रहे थे तो सुभाष द्वारा बताया गया कि मेरी मोबाइल की किस्त बाकी थी और मेरी बाइक की किस्त बाकी थी इस कारण से मैं घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था लोन का किस्त जमा करने के लिए मैं पुलिस प्रशासन के डर से की जेल चला जाऊंगा इसलिए छुप गया था जो मऊगंज थाना द्वारा अभी भी जांच चालू है और सुभाष विश्वकर्मा को उम्मीद है कि उचित न्याय होगा क्योंकि सुभाष विश्वकर्मा का कहना है कि हमारा भारत देश का कानून हमारी मदद करेगा क्योंकि मैंने गलत नहीं किया है मेरी मेडिकल कल और डीएनए रिपोर्ट की जांच मदद करेगी और सच और झूठ का फैसला करेगी मऊगंज जिले के मऊगंज थाना द्वारा जांच अभी भी जारी है और पड़ताल की जा रही है

13
1127 views