
भीरा वनबीट अस्पताल के बाहर से बाइक ले उड़े चोर
निर्जेश मिश्र
पलिया क्षेत्र के ग्राम सैय्यदपुरवा निवासी अरविन्द कुमार के बीती 17 जनवरी को भीरा स्थित वनबीट अस्पताल में दवा लेने गया था। उसी दौरान शाम करीब 4:30 बजे अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी प्लेटिना बाइक (संख्या यूपी 31 सीसी 3745) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
चोरी की पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित अरविन्द कुमार का कहना है कि वह घटना के बाद भीरा थाना पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी, ताकि उसकी बाइक की तलाश कराई जा सके। इसके बावजूद पुलिस ने न तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज की और न ही बाइक बरामदगी को लेकर कोई कार्रवाई की।
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसे उल्टा यह कहकर लौटा दिया कि पहले तुम खुद अपनी बाइक तलाश करो, जब नहीं मिलेगी तब आना, रिपोर्ट लिख ली जाएगी। पुलिस के इस रवैये से पीड़ित बेहद परेशान है। अरविन्द कुमार का कहना है कि वह एक गरीब व्यक्ति है और बाइक ही उसकी रोजी-रोटी का सहारा थी।
वहीं इस सम्बन्ध में भीरा थानाध्यक्ष रोहित दुबे ने बताया कि बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अरविन्द को दस बजे थाने बुलाया था, लेकिन वो समय से थाने नहीं पहुंचा, फिलहाल एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। कोशिश की जा रही है कि पीड़ित की बाइक जल्द मिल जाए और चोर के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।