logo

बिछिया में सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम संपन्न नवांकुर संस्था एवं जनजीवन कल्याण समिति द्वारा सफल आयोजन


स्थान : बिछिया, जिला डिंडोरी (मध्य प्रदेश)
दिनांक : 19 जनवरी 2026
आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद डिंडोरी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संचालित नवांकुर , जनजीवन कल्याण समिति बिछिया द्वारा शासन की मनसा अनुसार बिछिया में सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर तिलक लगाकर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद से वनवासी, मानिक लाल (सरपंच) तथा गणेश राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण चंदेल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला नशा मुक्ति केंद्र से आईं रितु सेन के संबोधन से हुई। उन्होंने बच्चों एवं युवाओं को नशे से होने वाली पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक हानियों के प्रति जागरूक करते हुए नशा त्यागने एवं स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया।
इसके पश्चात गणेश राजपूत जी ने ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने ग्राम उत्सव, ग्राम चौपाल, ग्राम रैली, सामूहिक श्रमदान, परिवार संपर्क, शिक्षा-संस्कार, नशामुक्त समाज, जैविक खेती, स्वदेशी अपनाने एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात नवांकुर संस्था की ओर से अजय ठाकुर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में धन सिंह बनवासी, कोमल सिंह, जगदीश सिंह, मदन सिंह राठौर, कुलदीप चौहान सहित अनेक ग्रामीणजन तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र—मानसिंह, मनयू, रिंकी पाराशर, धनेश्वरी, ललिता आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी संचालित किया गया। इसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का गृह भ्रमण कर चिन्हांकन किया गया तथा उन्हें पहचान पत्र (वोटर आईडी) बनवाने हेतु प्रेरित किया गया।

17
2694 views