
शीर्षक:
यूनियन बैंक मैहर शाखा में घूसखोरी की शिकायत के बाद बैंक मित्र की ID बंद, हाईकोर्ट जाने की तैयारी
समाचार:
मैहर (सतना)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मैहर शाखा में घूसखोरी और अनियमितताओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बैंक मित्र प्रदीप तिवारी ने शाखा में कार्यरत कर्मचारियों दीपक सेन एवं सुकेश सिंह पर ग्राहकों से अवैध धन की मांग करने का आरोप लगाते हुए शाखा स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद बैंक द्वारा दीपक सेन को शाखा कार्य से हटाया जाना शिकायत की गंभीरता को दर्शाता है। इसके बावजूद, शिकायतकर्ता प्रदीप तिवारी की BC ID 21 अगस्त 2025 को बंद कर दी गई, जबकि उनके विरुद्ध किसी प्रकार की अनियमितता सिद्ध नहीं हुई।
प्रदीप तिवारी का कहना है कि उनके पास इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं और बैंक द्वारा की गई कार्रवाई को वे शिकायत के बदले की कार्रवाई मानते हैं। ID बंद होने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को भी बैंकिंग सेवाओं में परेशानी हो रही है।
मामले में राहत न मिलने पर पीड़ित बैंक मित्र ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमाण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।