logo

लला मेमे फाउंडेशन ने आगामी कार्यक्रमों के लिए कसी कमर, बदाह गोम्पा में आयोजित बैठक में बनी रणनीति - मंगल मनेपा

4 फरवरी को देव सदन में होगा रक्तदान शिविर -

कुल्लू, खबर आई

आज जिला कुल्लू के बदाह गोम्पा में लला मेमे फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन की कीर्तन मण्डली के वरिष्ठ सदस्य सोनम राम जी और देवी चंद ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में फाउंडेशन के आगामी सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजना का खाका तैयार किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बैठक के उपरांत प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में फाउंडेशन तीन मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है जिसमे समाज को कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जानकारी देने के उद्देश्य से 25 जनवरी को रिवालसर में फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य हरमीत सिंह बिट्टू, बुद्ध मठ, गुरुद्वारा और नैना देवी मंदिर के सौजन्य से एक जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। इसमें राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली तथा प्रोजेक्ट कॉज के विशेषज्ञों के माध्यम से लोगों को कैंसर के लक्षणों और बचाव की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस शिविर के तुरंत बाद मानवता की सेवा के संकल्प को दोहराते हुए 4 फरवरी को कुल्लू के 'देवसदन' में एक विशाल वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर के संयोजक प्रेम लाल ने स्थानीय युवाओं से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। सह -संयोजक बीजू और राज सिंघानिया इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे और उन्होंने अपनी तैयारियों का ब्यौरा बैठक में रखा।

फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 चंद्र मोहन परशीरा ने बताया कि आगामी 15 फरवरी को परम पूजनीय लला मेमे जी की 15वीं पुण्यतिथि है। इस वर्ष इसी दिन महाशिवरात्रि का पर्व भी होने के कारण फाउंडेशन ने इसे बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस दिन हिमालय के एक बहुत बड़े बोद्ध रिम्पोचे के आने के कारण इस बार की पुण्यतिथि को फाउंडेशन ने बार बहुत ही भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मंगल मनेपा ने कहा कि लला मेमे जी का जीवन मानवता और सेवा को समर्पित था, और फाउंडेशन उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए इन शिविरों का आयोजन कर रहा है। बैठक में कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु वालंटियर्स की टोलियां भी बनाई गईं और उन्हें विभिन्न दायित्व सौंपे गए।

बैठक के अंत में फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी से अपील की कि वे इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सहायता और जागरूकता पहुंच सके।

इस अवसर पर फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य मनोज बौद्ध, राजीव गुलेपा, रमेश ठाकुर, रणजीत क्रोफा, राम नाथ, कमला, प्रेम बुट्टी, कमला, सुशीला, कमला देवी, टशी पलकी, बिमला, देचेन, अंजना, रामानंद, सुनील ठाकुर, निर्मल चंद, चंद्र मोहन परशीरा, राम सिंह, बलदेव सिंह, राम देव कपूर, देवी चंद, शेर सिंह मनेपा, बीजू, राज सिंघानिया, रोज़ी, प्रेम लाल, सुषमा और कीर्तन मण्डली के सदस्य उपस्थित रहे।

1
201 views