
खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने किये पुरस्कार वितरण!
श्योपुर, 19 जनवरी 2026
म0प्र0 शासन खेल और युवा कल्याणविभाग के तत्वाधान में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन वीर सावरकर स्टेडियम तथा पीजी कॉलेज खेल मैदान पर संपन्न हुआ। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा विजेता टीमो को पुरस्कार वितरण कर संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
क्रिकेट लैदरवॉल खेल की चयन ट्रायल वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर पर सम्पन्न हुई तथा फुटवॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, रस्साकस्सी, पिट्टू, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, व्हालीवॉल तथा एथलेटिक्स आदि खेलों की प्रतियोगिता पी.जी. कॉलेज श्योपुर के खेल मैंदान पर आयोजित की गई। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में लगभग 380 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि अपने बेहतर प्रदर्शन से हर खिलाड़ी अपनी एक अलग पहचान बना सकता है, खेल हमें अनुशासन की भावना सिखाते है, ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने खेल प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह तथा विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खेल अधिकारी श्री अरूण सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के खो-खो बालक वर्ग में श्योपुर की टीम विजेता एवं विजयपुर की टीम उपविजेता रही, खो-खो बालिका वर्ग में श्योपुर की टीम विजेता एवं बालिका वर्ग में मुरैना की टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में श्योपुर की टीम विजेता एवं विजयपुर की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग कबड्डी में कराहल की टीम विजेता एवं विजयपुर की टीम उपविजेता रही। फुटवाल में बालक एवं बालिका वर्ग में श्योपुर की टीम विजेता रही। हॉकी खेल में बालक एवं बालिका वर्ग में श्योपुर ने विजेता स्थान प्राप्त किया है।
व्हालीवाल में कराहल की टीम विजेता रही। पिट्टू खेल के बालक वर्ग में श्योपुर की टीम विजेता एवं बालिका वर्ग में विजयपुर की टीम उपविजेता रही। बैडमिन्टन बालक/बालिका वर्ग में श्योपुर के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेबल-टेनिस बालक/बालिका वर्ग में श्योपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज मेें श्योपुर के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100मी. दौड़ में संगीता आदिवासी, 200 मी. दौड़ में आलिमा खान, 400 मी. दौड़ में भावना धाकड़, गोला फेंक में रास्ती जाटव, डिस्कस थ्रो में प्रिंसी धाकड़, लम्बी कूद में तमन्ना राठौर, उंची कूद में सपना आदिवासी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग 100मी. दौड़ में राहुल आदिवासी, 200 मी. दौड़ में सौरभ शाक्य, 400 मी. दौड़ में सौरभ शाक्य, 800 मी. दोड़ में अवनीश कुशवाह, 1500 मी. दौड़ में अजव सिंह चोहान गोला फेंक में राहुल आदिवासी, लम्बीकूद में सतीश, उंचीकूद में अजय आदिवासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री अजय त्रिवेदी के साथ शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. एवं खेल शिक्षक, जनजातीय विभाग के खेल अधिकारी श्री महाराज पचौरिया, पी.टी.आई. एवं समस्त खेल संघो के पदाधिकारी तथा खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। मचं संचालन डॉ मनुप्रताप सिंह भदोरिया खेल अधिकारी पी.जी. कॉलेज द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन जिला खेल और युवा कलयाण अधिकारी श्री अरूण सिंह द्वारा किया गया।