logo

जिला जेल श्योपुर मे आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित!


श्योपुर, 19 जनवरी 2026
थ्जला जेल श्योपुर में बंदियों के आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जैन साध्वियों श्रमण संघीय जैन सिद्धांताचार्य, मधुर गायिका तपस्वीरवा श्री प्रतिभा श्रीजी म.सा., श्री दीक्षिता श्रीजी म.सा., श्री प्रेरणा श्रीजी म.सा. एवं श्री प्रेक्षा श्रीजी म.सा. के द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रवचन दिए गए। ज्ञातव्य हैं कि श्री प्रेक्षा श्रीजी म.सा. की जन्मभूमि श्योपुर है जिन्होंने 18 वर्ष पूर्व 16 वर्ष की आयु मंे सन्यस्त जीवन प्रारंभ किया था और दीक्षा के बाद प्रथम बार अपनी जन्मभूमि श्योपुर आगमन हुआ है। जैन साध्वियों ने बंदियों को जैन धर्म के सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य के सिद्धांत पर प्रवचन दिये। कार्यक्रम में जेलर श्री प्रभात कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

2
437 views