logo

विजयपुर में आनंद उत्सव अंतर्गत कबड्डी का आयोजन!


श्योपुर, 19 जनवरी 2026
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में मध्यप्रदेश आनंद विभाग द्वारा 14 से 28 जनवरी तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव अंतर्गत आज 19 जनवरी को जीनियस एकेडमी विजयपुर में छात्र-छात्राओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय देते हुए भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आनंद, सहयोग एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देना रहा कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी श्री बलभद्र शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आनंद उत्सव की यह प्रतियोगिता सहभागिता का संदेश देती है।
कार्यक्रम में कुनो आनंद क्लब के अध्यक्ष श्री बलभद्र शर्मा, आनंदक श्री सचिन गुप्ता, श्री नीरज द्विवेदी, श्री जितेंद्र अमूले, अंजली जादोन, नंदनी, श्री धरमवीर, श्री जय सिंह श्री रविकांत तथा जिला मुरैना से विशेष रूप से आनंदम सहयोगी श्रीमती सरिता उपाध्याय उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जीनियस एकेडमी के सीनियर टीचर श्री आकाश सेठ एवं खेल अधिकारी श्री नीरज द्विवेदी द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता पर विद्यालय परिवार एवं कुनो आनंद क्लब द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र जनपद पंचायत श्योपुर में बर्धा बुजुर्ग और नागरगांवडा में एवं कराहल जनपद में बरगवा और बासेड़ तथा विजयपुर जनपद की सारंगपुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

4
383 views