logo

महादेवा मेला में जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।

जिला बाराबंकी। महादेवा सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में 5 फरवरी से 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक कांवरिया मेला। मेले के दृष्टिगत जिलाधिकारी बाराबंकी के द्वारा बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किस प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। कांवरिया मेले के चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी व प्रशासनिक अम्ले के साथ लोधेश्वर महादेव पहुंच कर बोहनिया तालाब शिव अभरण सरोवर मेला बाग रैन बसेरा सहित मेला परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया ,मेला सचिव संयुक्त मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारियों से महादेव मेला में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई, मेला निरीक्षण के पश्चात मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सभी व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के द्वारा समय से पहले पूरी कर ली जाए।मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी साफ सफाई सहित प्रकाश व्यवस्था पेयजल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई महादेवा से सरयू घाघरा नदी जाने वाले मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था व मार्ग को गड्ढा मुक्त किए जाने, बुढ़वल स्टेशन से मेला क्षेत्र तक प्रकाश व पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था किए जाने, बोहनिया तालाब पर रामप्यारी जमा कराए जाने एवं बड़े वाहनों को मेला क्षेत्र से बाहर ही पार्किंग बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी ड्रोन से निगरानी कराए जाने व बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था कराए जाने, दुकानदारों से दुकानों पर रेट लिस्ट लगाए जाने, पालीथीन मुक्त,मेला क्षेत्र की समुचित साफ सफाई किए जाने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी विभागों के कार्यों की निगरानी संबंधित विभागों के जिले के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।निरीक्षण के समय पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी,मेला सचिव उप जिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल तहसीलदार रामनगर विपुल कुमार सिंह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस क्षेत्रधिकारी रामनगर गरिमा पंत,जिला पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र सिंह सूरतगंज चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजर्षि त्रिपाठी,ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे महादेवा चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे सहित तहसील व जिले के मेला से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

8
309 views