logo

कनारीछीना–बिनूक पतलचौरा सड़क निर्माण को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने कनारीछीना–बिनूक पतलचौरा सड़क निर्माण एवं क्षेत्र में पुलियाओं की खराब स्थिति को लेकर अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि कनारीछीना–बिनूक पतलचौरा मोटर मार्ग को लगभग 5–6 वर्ष पूर्व वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, इसके बावजूद आज तक सड़क निर्माण का कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है। इससे क्षेत्र के लोग बेहद चिंतित और आक्रोशित हैं तथा लंबे समय से सड़क निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से तत्ली कनारीछीना, रीम, पीपलखेत, बिनूग, चिमचूवा, पतलचौरा, ड्यूख्यत सहित कई गांव आपस में जुड़ेंगे, जिससे आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति के परिवारों की अच्छी खासी आबादी निवास करती है, ऐसे में उनके अधिकारों की सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सड़क निर्माण अत्यंत आवश्यक है। सड़क निर्माण के लिए कई बार सर्वे और मिट्टी की जांच भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है।
शैलजा चम्याल ने कहा कि सड़क न होने के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, गर्भवती एवं बीमार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीमारों और प्रसव पीड़ित महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए डोली ही एकमात्र साधन है, जिसके लिए भी लोगों का मिलना मुश्किल हो गया है। कई मामलों में रास्ते में ही मरीजों की जान तक जा चुकी है। सड़क न होने से क्षेत्र में लगातार पलायन बढ़ रहा है, वहीं जंगलों के रास्ते से आवाजाही के दौरान जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है।
इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य ने तत्ली कनारीछीना, खुडीयारी, जुड़ा, कुंखेत और मंगलता क्षेत्र में बनी पुलियाओं की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कई पुलियाओं में रेलिंग नहीं है, कहीं रंग उड़ चुका है और कहीं बोल्ट ढीले हो गए हैं, जिससे इन पर चलना खतरनाक हो गया है। उन्होंने इन पुलियाओं की मरम्मत के साथ-साथ नई पुलियाओं के निर्माण की भी मांग की।
अंत में जिला पंचायत सदस्य ने अधिशासी अभियंता से क्षेत्रवासियों की उपरोक्त सभी मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया।

15
3782 views