
साइबर क्राइम करने वालो हो जाओ सावधान साइबर क्राइम ने छेड़ा नया अभियान--- एसपी गीतांजलि
चंडीगढ़19/01/2026 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति ----साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने ऑपरेशन म्यूल हंट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में संलिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में उन लोगों को पकड़ा गया, जो साइबर ठगों को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराकर ठगी की रकम को इधर-उधर करने में मदद कर रहे थे। इसके बदले इनको कमीशन मिलती थी।यह कार्रवाई एसपी साइबर क्राइम गीतांजलि खंडेलवाल (आइपीएस) के नेतृत्व में, डीएसपी साइबर क्राइम ए. वेंकटेश के मार्गदर्शन में और सेक्टर-17 स्थित साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एराम रिजवी की देखरेख में की गई।एसपी साइबर क्राइम गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी म्यूल बैंक खातों के जरिए डिजिटल अरेस्ट, पार्ट-टाइम जॉब फ्रॉड सहित कई साइबर ठगी मामलों में रकम की लेयरिंग और निकासी कर रहे थे। इन खातों का इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज शिकायतों से जुड़ी ठगी की राशि को छिपाने के लिए किया गया।एसपी ने कहा कि साइबर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और आई4सी पोर्टल से मिले इनपुट के आधार पर नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ा और कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे और खुलासों की संभावना है।