
ओशो आशीष ध्यान केंद्र, अमीरपुर खेड़ी में ओशो की पुण्यतिथि श्रद्धा व साधना के साथ मनाई।
छबड़ा:19 जनवरी,2026 कस्बे के समीप भुवाखेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय के नजदीक, खाटूश्याम गोशाला के पास नहर किनारे सादली की पहाड़ी की तलहटी में स्थित निर्माणाधीन ओशो आशीष ध्यान केंद्र पर सोमवार को विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु ओशो सद्गुरुदेव की पुण्यतिथि (निर्वाण दिवस) श्रद्धा, साधना और ध्यान के साथ मनाई गई।इस अवसर पर अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र के तत्वावधान में ओशो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित साधकों द्वारा ओशो के सक्रिय ध्यान का अभ्यास भी किया गया।केंद्र संचालक एस.एल. नागर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वामी आनंद एकांत के परामर्श एवं मार्गदर्शन में ओशो के आधुनिक और प्राचीन विचारों से प्रेरित होकर क्षेत्र में ओशो आशीष ध्यान केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को तनावमुक्त, आनंदमय और जागरूक जीवन की दिशा देना है।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओशो मित्रों ने कहा कि आज का युवा मानसिक तनाव, अवसाद और बेरोजगारी से ग्रस्त है, जिसके चलते कई बार वह गलत कदम तक उठा लेता है। ऐसे समय में ओशो द्वारा बताए गए ध्यान और जागरूकता के मार्ग को अपनाकर व्यक्ति मानसिक, सामाजिक और आंतरिक रोगों से मुक्त होकर आनंदपूर्ण जीवन जी सकता है।कार्यक्रम में केंद्र के संचालक स्वामी ध्यान गगन, विपश्यना साधक सतीश शर्मा (आंचोली) उपस्थित रहे। वहीं ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा में स्वामी प्रेम रामस्वरूपा, स्वामी ध्यान साक्षी, रामगोपाल, स्वामी ध्यान यात्री सहित अनेक ओशो अनुयायी जुड़े और श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा के अंत में सभी साधकों से आह्वान किया गया कि वे ओशो आशीष ध्यान केंद्र, अमीरपुर खेड़ी (भुवाखेड़ी) से जुड़कर नियमित रूप से सक्रिय ध्यान, कुंडलिनी ध्यान, जिब्रिश,मौन ध्यान जैसी साधनाओं को अपनाएं, ताकि ओशो सद्गुरु के सच्चे ज्ञान को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।