logo

पुपरी स्टेट हाईवे 527सी ओवर ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में पहुंचा।

रौशन कुमार ( सीतामढ़ी )- पुपरी में स्टेट हाईवे 527 सी ओवर ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसके चालु हो जाने से लोगों को राहत महसूस होने लगेगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, वर्षों का सपना अब साकार होता दिख रहा है। इसके शुरू हो जाने से शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी।

9
207 views