
गायघाट में लगेगा “आपकी विधायिका – आपके द्वार” जनसमस्या समाधान कैंप
20 से 30 जनवरी तक प्रखंड परिसर में 8 दिवसीय शिविर, मौके पर होगा योजनाओं का निपटारा
गायघाट (मुजफ्फरपुर) ।
आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से गायघाट प्रखंड परिसर में माननीय विधायक श्रीमती कोमल सिंह द्वारा “आपकी विधायिका – आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनसमस्या समाधान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
विधायक कोमल सिंह ने बताया कि इस 8 दिवसीय शिविर के माध्यम से विभिन्न पंचायतों के लोगों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, और यही इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है।
# शिविर में मिलने वाली प्रमुख सेवाएं
✔️ राशन कार्ड जोड़ना/काटना/संशोधन, जॉब कार्ड, ई-केवाईसी
✔️ विपदा, विकलांग व सामाजिक सुरक्षा पेंशन
✔️ कन्या विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना
✔️ निवास / जाति / आय / EWS / NCL / OBC प्रमाण पत्र
✔️ दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, LPC, भू-मापी
✔️ लेबर कार्ड, प्रवासी योजना, बिहार शताब्दी योजना
✔️ व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन
🗓️ पंचायतवार कैंप तिथि सूची
20 जनवरी – मैठी, बखरी, बेरुआ
21 जनवरी – महमवपुर सुरा, लक्ष्मण नगर, जांता
22 जनवरी – सुस्ता, कांटा पिरोठा उत्तरी एवं दक्षिणी
24 जनवरी – लवीर, बलौर निधि, बरुआरी
27 जनवरी – शिववाहा, केवटसा, जमालपुर कोवई
28 जनवरी – जारंग पूर्वी, जारंग पश्चिमी, कमरथु
29 जनवरी – वाहिला पटशर्मा, लोमा, बाघाखाल
30 जनवरी – बोआरीडीह, रामनगर
# जनता से अपील
विधायक कोमल सिंह ने सभी पंचायतवासियों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी निर्धारित तिथि को शिविर में पहुँचें और अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ उठाएं।
यह शिविर जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को खत्म करेगा। लोग निर्भीक होकर आएं, हर समस्या का समाधान किया जाएगा।”
— कोमल सिंह, विधायक, गायघाट