logo

स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले के ट्रैफ़िक मितान व पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दी गई फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग।


दुर्घटना की प्रकृति के अनुसार प्राथमिक उपचार की दी गई जानकारी ।*

राहगीर योजना , 1.5 लाख तक कैशलेस ट्रीटमेंट , eDAR एंट्री की जानकारी दी गई ।*

रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना

भटगांव -पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP महोदय के मार्गदर्शन से स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में ट्रैफ़िक मितानों व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार(first aid )राहगीर योजना , 1.5 लाख तक कैशलेस ट्रीटमेंट , eDAR एंट्री के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान डॉक्टर साहब द्वारा अलग अलग प्रकार के दुर्घटना के उपरांत दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया जैसे रोड एक्सीडेंट,सर्पदंश, पानी में डूबना, विद्युत करंट लगने पर, जहर संबंधी प्रकरण इत्यादि। हार्ट अटैक आने पर मरीज को प्रारंभिक इलाज CPR देने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया जिससे मौके पर ही प्रारंभिक उपचार प्राप्त हो सके।

वर्तमान के बढ़ते रोड एक्सीडेंट के प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण में रोड एक्सीडेंट के दौरान मौके पर दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार को विस्तार से बताया गया साथ ही अत्यधिक रक्तस्राव या फ्रैक्चर होने पर कैसे मरीज को स्थिर रखते हुए हॉस्पिटल लेकर जाना है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान घायल/मरीज़ को प्राप्त राहगीर योजना ,1.5 लाख तक कैशलेस ट्रीटमेंट , eDAR एंट्री के संबंध में भी जानकारी दी गई जिससे इन योजनाओं के तहत उनका इलाज कराया जा सके।

ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित ट्राफिक मितानों को ट्राफिक मितान किट प्रदाय किया गया।

0
0 views