logo

राँची: बच्चा चोरी मामले में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

राँची: बच्चा चोरी मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बच्चा चोरी मामले में रांची पुलिस ने एक अंतर राज्यकीय चोर गिरोह खुलासा किया है। जिसके अंतर्गत 10 साल के भीतर चोरी हुए 12 बच्चों को बरामद किया गया है वहीं इसके साथ चोरी में मैं संदीप तेरा मास्टरमाइंड बच्चा चोर को गिरफ्तार किया गया है इस बड़ी कार्रवाई में रांची के ध्रुव थाना क्षेत्र के मौसी बड़ी इलाके से गायब हुए अंश पांच वर्ष और उसकी बहन अंशिका कुमारी 4 वर्ष के लापता होने के बाद मीडिया में खबरें हाईलाइट हो जाने के बाद राजनीतिक दलों के दबाव और आम जनों के दबाव के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आई और इसी के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल अंश अंशिका को बरामद किया बल्कि बच्चे चोरी में सम्मिलित बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है जिसके अंतर्गत यह सफलता पुलिस को हाथ लगी है। अंश अंशिका मामले में बच्चा चोर नव खरवार और सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावे और 13 लोगों को बच्चा चोरी के मामले में संलिप्त पाए हुए पुलिस ने धर दबोचे हैं, विरोधी खेरवार 27 वर्ष, कोठार रामगढ़, एंथोनी खेरवार 60 वर्ष, कोठार रामगढ़, प्रमोद कुमार 27 नावाडीह सिल्ली, आशिक गोप 32 नावाडीह सिल्ली, राजधानी बरियातू लातेहार, चांदनी देवी 23 कोठार रामगढ़, सीता देवी लातेहार बरियातू, दीनू भुइया 30 बरियातू लातेहार, सन्यासी खेरवार 26 कोठार रामगढ़, मालिन देवी 42 कोठार रामगढ़ बेबी देवी, सोनिया देवी, ऊपैया खेरवार बरियातू लातेहार इन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है बच्चा चोर इन बच्चों को अपनी संतान दंपतियों को आने-पुणे दामों में बेच देते थे या भीख मंगवाने जैसे कार्य में लगा देते लड़की बच्चों के बड़े हो जाने पर उन्हें देख व्यापार के रूप में खेला जाता था। आगे पुलिस के द्वारा बच्चों और गार्जियन के डीएनए टेस्ट कराकर गार्जियन को सौंपने की तैयारी कर सकती है ताकि वास्तविक गार्जियन को अपने बच्चे मिल सके
सुझाव आम जनों से सुझाव है कि अपने बच्चों को जिसकी मृदा से 12 वर्ष के नीचे है उनका कृपया करके अकेले में ना छोड़े या किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें।

0
738 views