पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक ब्रजेश समाधिया का बीमारी से निधन, समाज ने दी श्रद्धांजलि
पीलीभीत/ बीसलपुर तहसील के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री ब्रजेश समाधिया जी का शनिवार रात बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की दुखद सूचना मिलते ही नगर के पत्रकार बंधु, समाजसेवी एवं गण्यमान्य नागरिकों ने एकत्र होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री समाधिया लंबे समय से स्थानीय पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और उनकी कलम ने सामाजिक मुद्दों को हमेशा आवाज दी। उनके असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत शोकाकुल है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए प्रार्थना की कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।