logo

उड़ान लीनेस क्लब बुरहानपुर की ओर से रोकड़िया हनुमान मंदिर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उड़ान लीनेस क्लब बुरहानपुर की ओर से रोकड़िया हनुमान मंदिर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर

हमारे क्लब की फाउंडर एवं जिला डायरेक्टर रफत आसिफ खान के नेतृत्व में कल दिनांक 18 जनवरी 2026 को रोकड़ीया हनुमान पर हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम आयोजित किया गया इसमें क्लब के सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम कर तील्ली के लड्डू खिलाए और कई प्रकार के उपहार एक दूसरे को प्रदान किए गए इस अवसर पर हमारी फाउंडर और डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर रफत आसिफ खान क्लब अध्यक्ष सरोज किशोर सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष इशरत शकील सिद्दीकी सचिन माधवी सोनोने कोषाध्यक्ष एकता शिवहरे मनोरमा शर्मा मीना चौहान इंद्रजीत बिंद्रा रजनी गट्टानी संगीता चौधरी आशिया मंसूरी शगुप्ता अंजू काटरवार रीता चौकसे मंदा मोरे ज्योति माली सुहानी ठाकुर मंगला दुबे साक्षी चौकसे रक्षा सेंगर विजया भाई आदि मेंबर उपस्थित है

9
799 views