
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर ने एमबीएस चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में रोगियों को फल वितरित,चिकित्सा उपकरण प्रदान किये।
कोटा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर, कोटा द्वारा मानवीय सेवा के प्रकल्प के तहत एमबीएस चिकित्सालय के कैंसर विभाग, कोबाल्ट थेरेपी यूनिट, डे-केयर यूनिट, ओपीडी, मेडिकल वार्ड एवं न्यूरो वार्ड में उपचाररत रोगियों को फल वितरित किए गए। अध्यक्ष मनोज पाटनी ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप सिंह कासलीवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत यह सेवा कार्य किया गया।
इस अवसर पर कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. तंवर को मरीजों की सुविधा हेतु दो ग्लूकोमीटर एवं एक बीपी इंस्ट्रूमेंट भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिवीर ग्रुप कोटा के अध्यक्ष मनोज—मैना पाटनी ने कहा कि “सेवा ही जैन धर्म का मूल है। अतिवीर ग्रुप समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने के लिए निरंतर संकल्पबद्ध है।”कार्यक्रम में उपस्थित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव जे.के. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि
“दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का प्रत्येक सदस्य सेवा, संस्कार और समाज निर्माण के उद्देश्य से कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के. तंवर ने अतिवीर ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि“सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अस्पतालों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
इस सेवा कार्यक्रम में फेडरेशन के राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव जे.के. जैन,ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष निकुंज जैन, रविन्द्र लुहाड़िया, राजकुमार लुहाड़िया,नितेश शाह,महावीर जैन,प्रमोद जैन,पारस काला,महेश जैन सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।