logo

रात में चाकू से गोदकर हत्या, नाले के पास फेंका गया शव।

सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत बैरवा नानकार अंतर्गत टोला ताल भिरौना में बीती रात रविवार को एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। रविवार रात लगभग 10:30 बजे के आसपास चंद्रवली पुत्र वासदेव (उम्र लगभग 50 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों के अनुसार, हत्या की घटना को किसी अन्य स्थान पर अंजाम देने के बाद हमलावरों ने शव को सन्तोख्वा नाला के पास फेंक दिया। देर रात नाले के पास शव पड़े होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चाकू से वार के कई निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल हत्या के आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

मृतक चंद्रवली अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी आदि कार्य करता था। उसके परिवार में पांच बच्चे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी गहन छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

14
4513 views