logo

एक शाम गौमाता के नाम नंदा नंदी गौशाला, चंदापुरा में भव्य भक्ति संध्या, गौ-दान एवं सेवा का अनुपम संगम

बैंगलोर (दलपतसिंह भायल)।
प्रवासी गौभक्तों की आस्था, सेवा और समर्पण का सजीव उदाहरण उस समय देखने को मिला जब बैंगलोर के चंदापुरा स्थित नंदा नंदी गौशाला में “एक शाम गौमाता के नाम” के अंतर्गत भव्य भक्ति संध्या, गौ-पूजन एवं भोजन प्रसादी का विशाल आयोजन श्रद्धा एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी गौभक्तों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गौ-सेवा से जुड़े संगठनों ने सहभागिता निभाई।
भक्ति संध्या में बही भजनों की सरिता
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण राजस्थान के प्रसिद्ध भजन सम्राट एवं सुप्रसिद्ध गौभक्त श्री ओमजी मुंडेल रहे, जिन्होंने अपनी सुमधुर, भावपूर्ण एवं ओजस्वी भजन प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गौमाता की महिमा, गौ-सेवा के महत्व और भारतीय संस्कृति में गौ के स्थान को दर्शाते भजनों पर श्रोतागण भाव-विभोर होकर झूम उठे। कई अवसरों पर पूरा पंडाल “गौ माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा।
गौ-सेवा का प्रेरक संदेश
इस अवसर पर राजस्थान प्रवास के रत्न, समाजसेवी एवं समर्पित गौभक्त श्री महेन्द्रजी मुणोत ने अपने सारगर्भित एवं प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि “गौमाता केवल पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। गौ-सेवा मानव सेवा का सर्वोच्च रूप है।” उन्होंने प्रवासी समाज से गौ-सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उनके प्रेरक शब्दों का परिणाम यह रहा कि कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपये की गौ-दान राशि स्वेच्छा से संकलित हुई।
विभिन्न गौभक्त मंडलों की सहभागिता
कार्यक्रम में बैंगलोर एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक गौभक्त मंडलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कई मंडलों एवं व्यक्तिगत गौभक्तों द्वारा अपनी सामर्थ्य अनुसार गौ-दान राशि के साथ-साथ सैकड़ों गाड़ियों के चारे की घोषणा की गई, जिससे गौशाला में निवासरत गौवंश के पालन-पोषण हेतु मजबूत आधार तैयार हुआ।
शान्तिनाथजी गौभक्त मंडल का अनुकरणीय योगदान
कार्यक्रम में श्री शान्तिनाथजी गौभक्त मंडल, बैंगलोर का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। मंडल द्वारा वर्ष 2026 के लिए 101 गाड़ी चारा तथा ₹30,100/- नकद गौ-दान राशि गौशाला में समर्पित की गई। मंडल की इस सेवा भावना की उपस्थित सभी गौभक्तों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर शान्तिनाथजी गौभक्त मंडल के
अध्यक्ष नारायणसिंह चौहान सुराणा,
उपाध्यक्ष श्यामलाल पटेल धुंधाड़ा,
कोषाध्यक्ष मांगीलाल धुंधाड़ा,
सचिव मांगीलाल,
मीडिया प्रभारी मोतीसिंह ओसिया,
साथ ही रणजीतसिंह खरल, विजय सिंह चोराऊ, हीरसिंह परमार किबला, देवीसिंह तिलोड़ा, शेरसिंह राठौड़ अरणू, लक्कीभाई, रविचंद्र, दीपसिंह बाकरा, रतनाराम देवासी, मंगलाराम देवासी एवं हीरालाल महाराज सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवा कर गौ-सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
भोजन प्रसादी एवं समापन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित सभी गौभक्तों को स्नेहपूर्वक भोजन प्रसादी वितरित की गई। आयोजन के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, कलाकारों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के गौ-सेवा एवं भक्ति आधारित आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम रहा, बल्कि समाज में गौ-संरक्षण, सेवा और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत भी बना।

1
0 views