logo

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को किया गया जागरूक

संवाददाता: देव ठाकुर बिल्सी (बदायूं)

बिल्सी: स्थानीय महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्राचार्य ने छात्र-छत्राओं को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में तथा दो पहिया पर वाहन लगाना अनिवार्य है, चार पहिया वाहनों में सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य है वाहनों को सुरक्षित ढंग से चलाने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी । साथ ही उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । सड़क सुरक्षा अभियान में छात्र- छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा पर रील बनाना तथा नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में सना ने प्रथम, मधुवाला ने द्वितीय तथा अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सड़क सुरक्षा सम्बन्धित रील बनाने में पल्लवी, रश्मि गांधी तथा मुस्कान ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही । नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में मंझलि, पल्लवी, रश्मि गांधी तथा मुस्कान ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया । उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री शाहबुद्दीन अली खां ने किया । इस अवसर पर विशाल महर, अब्दुल रईस खान, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरजपाल सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहीं | संवाद

4
782 views