logo

जीवनरेखा एक्सप्रेस कर रही है चुनिंदा रोगों का मुफ्त इलाज

स्वयं सेवी संस्थान,इंपेक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित
लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा देनेवाली जीवन रेखा एक्सप्रेस इस वक्त बिसरा रेलवे स्टेशन में खडी़ है। जीवन रेखा एक्सप्रेस एक ट्रेन में चलता फिरता अत्याधुनिक अस्पताल है। जीवन रेखा एक्सप्रेस बिसरा में 18 जनवरी से अपनी सेवाएं दे रही है और अगले माह 5 फरवरी तक सेवाएं देगी।
जीवन रेखा एक्सप्रेस की वाह्य रोगी विभाग डरईकेला प्रदर्शनी मैदान में बनाया गया है। जहाँ रोगीयों का रजीस्ट्रेशन, प्राथमिक जांच, जैसे ब्लड प्रेशर, ब्लड़ शुगर, आंखों की जांच आदी की जा रही है। यहाँ जांच करने के बाद सर्जरी की आवश्यकता होने पर उसे बिसरा रेलवे स्टेशन में खडी़ जीवन रेखा एक्सप्रेस के आपरेशन थियेटर में अनुभवी डाक्टरों द्वारा आपरेशन किया जाता है।
यहाँ 18 जनवरी से 22 जनवरी तक आंखों का परिक्षण किया जाएगा। और 19 जनवरी से 23 जनवरी तक मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा। आंखों के मरीजों को चश्मा मुफ्त में दिया जाएगा।
कानों का जांच 23 जनवरी से 27 जनवरी तक की जाएगी। इस क्रम में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक की जाएगी। जिसमें मध्य कान की सर्जरी और आडीयोमेट्री शामिल हैं।
कटे फटे होठ एवं जल जाने के वाद होने वाली चमड़े का संकुचन की जांच 29 जनवरी से 31 जनवरी तक की जाएगी और इसका आपरेशन 30 जनवरी से एक फरवरी तक की जाएगी।
आर्थोपेडिक सूधार के लिए 29 जनवरी से 31 जनवरी से एक फरवरी तक का समय रखा गया है। जिसमें 30 जनवरी से 1 फरवरी तक सर्जरी की जाएगी। यह सुविधा केवल 18 वर्ष से कम उम्र वालों के लिए दी गई है।वहीं दांत एक फरवरी से 5 फरवरी तक की जाएगी। जिसकी सर्जरी का समय भी एक फरवरी से पांच फरवरी तक रखा गया है।
महिलाओं के लिए स्तन और गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर, की जांच और स्क्रीनिंग के लिए 18 जनवरी से 22 जनवरी तक का समय दिया गया है।
इंपेक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा यहाँ आनेवाले मरीजों को निर्देश दिया गया है कि, वह अपना आधार कार्ड या अन्य वैद्य पहचान पत्र साथ लेकर आएं। और भर्ती हुए मरीजों के साथ एक ही व्यक्ति को रहने की अनुमति होगी।

4
13 views