logo

उदयपुर गांव में जल जीवन मिशन टंकी से कॉपर तार चोरी,पुलिस 2 महीने से जांच कर रही ही है बूंद-2 पानी को तरसता गांव,जान जोखिम में डालकर पानी भरने को मजबूर

जल जीवन मिशन: हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना। थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हर घर जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने टंकी पर लगे कीमती सोलर पैनल के कॉपर तार चोरी कर लिए, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

टंकी ऑपरेटर ने इस संबंध में निगोहां पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में जांच-पड़ताल की जा रही है।

सरकारी योजनाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।

शिकायत निवारण प्रणाली: टोल-फ्री नंबर, व्हाट्सएप और ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जनसुनवाई पोर्टल पर लेकिन 2 महीने हो चुके हैं अभी तक कुछ रिप्लाई कहीं से नहीं मिला है अपने इलाके की पानी की समस्या के बारे में स्थानीय अधिकारियों या जल विभाग को सूचित किया गया लेकिन अधिकारी हाथ पैर हाथ भर के बैठे हुए। उदयपुर गांव में जल की समस्या बढ़ती जा रही है गांव उदयपुर पोस्ट निगोहां ब्लॉक मोहन लाल गंज जिला लखनऊ

2
568 views