logo

#नशा_मुक्त_रायपुर #नशा_तस्करी_बंद_करो नशा मुक्त रायपुर अभियान के तहत आज रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फैल रही नशे की तस्करी के खिलाफ

#नशा_मुक्त_रायपुर #नशा_तस्करी_बंद_करो

नशा मुक्त रायपुर अभियान के तहत आज रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फैल रही नशे की तस्करी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रायपुर थाने में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट मांग की गई कि
👉 अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए
👉 नशे की अवैध बिक्री पर तत्काल पूर्ण रोक लगाई जाए
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई,
तो हम पूरे रायपुर विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे,जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

यह राजनीति नहीं, युवाओं और समाज के भविष्य की लड़ाई है।
इस अवसर पर पार्षद नगर निगम रॉबिन त्यागी जी, पूर्व विधानसभाध्यक्ष युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ , उत्कर्ष जैन, नितिन नेगी जी, भोपाल कोरंगा जी, मोनू गरिया जी, मयंक रावत, दक्ष रावत, सौरभ सेमवाल, अभिषेक पस्सी, कुलदीप पांडे, हीरू बिष्ट, राजू थापा, विवेक सकलानी, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे...
#hilights

5
308 views