
रोटरी क्लब डिवाइन की कमान चौथी बार कुमकुम जेटली के हाथ,सरकारी स्कूलों में 5 हजार बेंच-डेस्क उपलब्ध कराना होगा पहला प्रोजेक्ट।
कोटा। रोटरी क्लब डिवाइन की बोर्ड बैठक में कुमकुम जेटली को सर्वसम्मति से क्लब के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। यह चौथा अवसर है जब उन्हें क्लब की कमान सौंपी गई है। कुमकुम जेटली आगामी 1 जुलाई 2026 से अपना कार्यकाल संभालेंगी।
बैठक में जोनल कोऑर्डिनेटर पीडीजी राजेश गुप्ता, वर्तमान अध्यक्ष मुन पालीवाल, वरिष्ठ सदस्य वी.के. जेटली सहित क्लब के सभी बोर्ड सदस्य उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय पर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कुमकुम जेटली ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कार्यों का विस्तार करना रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रोजेक्ट के रूप में शहर के राजकीय विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके अंतर्गत लगभग 5000 बेंच-डेस्क विद्यालयों को भेंट किए जाएंगे।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य वी.के. जेटली ने नवनिर्वाचित जोनल कोऑर्डिनेटर पीडीजी राजेश अग्रवाल का माल्यार्पण कर सम्मान किया। वहीं क्लब की सभी सदस्यों ने कुमकुम जेटली को माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।