NH-1 पर रतनगढ़–तेओरा के बीच कार हादसा, बड़ा जानमाल नुकसान टला
#न्यूज #शाहबाद #कार एक्सीडेंट
नेशनल हाईवे-1 पर रतनगढ़ से तेओरा के बीच एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब मारुति सुजुकी सियाज कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR 70F 3248 बताया जा रहा है, सर्विस रोड से रतनगढ़ की ओर से पीपली साइड जा रही थी।
गांव खानपुर जाटान के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक वृक्ष से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना रात के समय की हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है और पेड़ वाहन के ऊपर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन अब तक किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है। गाड़ी की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई। मामले की जानकारी संबंधित विभागों तक पहुंचने की संभावना