
सर्व समाज सेवा संस्थान का सराहनीय प्रयास: 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
कोटा। सर्व समाज सेवा संस्थान की ओर से 18 जनवरी, रविवार को दरगाह चांद वाली शाह, भामाशाह मंडी, कोटा में 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवा और आपसी सौहार्द का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व समाज सेवा संस्थान द्वारा हर माह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग मिल सके। उन्होंने बताया कि आगामी सम्मेलन 15 फरवरी, 29 मार्च एवं 12 अप्रैल को कोटा में आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ों को संस्थान की ओर से उपहार स्वरूप डबल बेड, फ्रिज, वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, बर्तन सेट, मिक्सी, प्रेस, इंडक्शन, गद्दे, चूल्हा, सोफा सहित गृहस्थी के लिए आवश्यक समस्त सामान भेंट किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अकरम खान, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल शकूर, उपाध्यक्ष शबनम खान, केशियर वसीम खान सहित मुस्तकीम भाई, अशफाक भाई, मोईन खान, मोशीन खान, फहीम भाई, शमा सैयद, इबरत भाई, सलाम भाई, शरीफ भाई, इमरान भाई, इबारत भाई, अल्फैज खान एवं संस्था की पूरी कमेटी उपस्थित रही।
सभी अतिथियों और समाजसेवियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया