
जय मीम, जय भीम के नारों के साथ AIMIM का जनसंपर्क अभियान तेज
जालौन। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के प्रचार-प्रसार को गति देते हुए, मजलिस सदर जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के निर्देशानुसार आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को जालौन नगर के मोहल्ला तोपखाना में सदस्यता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व अकरम शाह, युवा जिला महासचिव, द्वारा किया गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को AIMIM की नीतियों, विचारधारा और संघर्षों से अवगत कराया गया तथा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से साबिर शाह, जहीर शाह, मोबिन मंसूरी, साहिब खान, रईस भाई सहित कई युवा व समाजसेवी शामिल रहे। क्षेत्र में पार्टी के प्रति उत्साह और समर्थन देखने को मिला।
कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब, बुंदेलखंड अध्यक्ष जनाब सादिक अली साहब एवं जालौन जिला अध्यक्ष जनाब रईस मलिक साहब के नेतृत्व की सराहना करते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन “जय मीम, जय भीम” और “AIMIM जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।