logo

तीनों होनहारों ने बढ़ाया मद्धेशिया समाज का गौरव।

सैखोवाघाट:-
तिनसुकिया जिले के सदिया महकमा अंतर्गत चापाखोवा और नौ माइल के लिए गर्व का विषय बनते हुए मद्धेशिया समाज के तीन होनहार युवाओं ने प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर समाज, गांव और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सावित्री गुप्ता एवं कन्हैया गुप्ता के पुत्र ऋत्तिक गुप्ता ने APSC–PWD जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा में सफलता अर्जित की है। वहीं आशा गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता की पुत्री ने SSC–GD-BSF परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में लिलावती गुप्ता एवं दिलीप गुप्ता की पुत्री ने असम पुलिस UB परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पुलिस सेवा में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया है।
इन उपलब्धियों से न केवल संबंधित परिवारों में हर्ष का माहौल है, बल्कि पूरे गांव और मद्धेशिया समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। समाज के वरिष्ठजनों और बुद्धिजीवियों ने सफल अभ्यर्थियों को मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन युवाओं की सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और शिक्षा व परिश्रम के प्रति समाज को और अधिक जागरूक करेगी।

5
378 views