logo

पीलीभीत: 'कातिल' मांझे के खिलाफ हिंदू महासभा का हल्ला बोल, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


पीलीभीत। जनपद में बसंत पंचमी के पर्व से पहले जानलेवा 'चाइनीज मांझे' की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रतिबंधित मांझे की बिक्री और भंडारण पर पूर्ण रोक लगाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
राहगीरों और पक्षियों के लिए 'काल' बना चाइनीज मांझा
युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा एवं युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया कि जनपद में पतंगबाजी का सीजन शुरू हो चुका है। बाजारों में बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बेजुबान पक्षियों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। पदाधिकारियों ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष शाहजहांपुर में एक पुलिस सिपाही की इसी मांझे से गला कटने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
NGT के आदेशों की हो रही है अनदेखी
संगठन ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) द्वारा इस मांझे पर पहले ही पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बावजूद पीलीभीत के बाजारों में इसकी उपलब्धता कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मांगें रखी गईं:
दुकानों और गोदामों पर नियमित छापेमारी की जाए।
दोषी विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी मुकदमा दर्ज हो।
जनता को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए।
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा
सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संगठन ने भी स्पष्ट किया कि वे पिछले वर्ष की भांति इस बार भी छापेमारी और जागरूकता अभियान में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने को तैयार हैं।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
युवा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहनी, राहुल राठौर, जितेंद्र मौर्य, युवा जिला सचिव चेतन श्रीवास्तव, युवा नगर मंत्री सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, राहुल, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, और प्रकाश अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
0 views