
प्रयागराज STF की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार का इनामी लुटेरा अनवर गिरफ्तार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे अनवर को घूरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अनवर एक डकैती के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 में अनवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रयागराज में एक बर्तन व्यापारी के मकान में डकैती डालने की कोशिश की थी। आरोप है कि जब घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने परिवार पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वारदात के बाद अनवर प्रयागराज से फरार होकर चित्रकूट स्थित अपने ससुराल चला गया, जहां वह छिपकर रह रहा था। एसटीएफ को उसकी लोकेशन की सटीक सूचना मिलने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए रीवा रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अनवर के खिलाफ कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 2 मुकदमे प्रयागराज, 2 कौशाम्बी और 5 चित्रकूट जनपद में दर्ज बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान अनवर ने अपने कई अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी तलाश में एसटीएफ द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल आरोपी को संबंधित थाने को सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।