logo

परिवहन निगम की बस ने इनोवा और अर्टिगा कार में मारी टक्कर।




सूरतगंज बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत लखनऊ गोंडा हाईबे पर सुबह लगभग 8 बजे अवस्थी ढाबा से थोड़ी दूरी पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 33 AT 4929 बहराइच की ओर जा रही थी कोहरे की धुंध के चलते बस ने अर्टिगा और इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार सवार कई लोग चोटिल हो गए एक की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी रामनगर भेजा गया है।मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रामनगर ने हाइड्रा द्वारा तीनों गाड़ियों को रोड से अलग कर यातायात बहाल किया।

1
674 views