ब्रेकिंग अयोध्या.
ब्रेकिंग अयोध्या.प्रयागराज में मौनी अमावस्या का स्नान करने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालु प्रयागराज से सीधे अयोध्या पहुंचे हैं।सरयू नदी के स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।स्नान के बाद श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन कर रहे हैं।उम्मीद के अनुरूप अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।जिला प्रशासन को पहले से भीड़ की संभावना का अनुमान था।पुलिस प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट की व्यापक व्यवस्था पहले से कर रखी है।सुरक्षा व्यवस्था के तहत अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांटा गया है।भीड़ बढ़ने पर गलियों में श्रद्धालुओं को डाइवर्ट करने की भी योजना लागू की गई है।