भाई हिम्मत सिंह जी के जन्मदिवस के मौके पर 20 जनवरी को गांव संगतपुरा में आंखों का फ्री चेकअप और ऑपरेशन कैंप
लेहरागागा, 18 जनवरी (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) भाई हिम्मत सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित 20 जनवरी (मंगलवार) को गांव संगतपुरा में आंखों का फ्री चेकअप और ऑपरेशन कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप के बारे में ऑर्गनाइज़र ने बताया कि यह कैंप सर्कल उगराहां के प्रेसिडेंट जतिंदर सिंह संगतपुरा के प्रयासों और शेरविंदर सिंह रवि दासका की लीडरशिप में गुरुद्वारा साहिब संगतपुरा में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि कैंप में सांझ चैरिटेबल आई हॉस्पिटल लहरागागा के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों का फ्री चेकअप किया जाएगा और जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन भी फ्री किए जाएंगे, जबकि लेजर ऑपरेशन पर 50 परसेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
इस मौके पर BJP के सीनियर नेता, समाजसेवी और जानी-मानी हस्तियां चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगी। आयोजकों ने बुज़ुर्गों, गरीब परिवारों और आंखों की समस्याओं से परेशान लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आकर इस सर्विस कैंप का फ़ायदा उठाने की अपील की है।