जालौन मे विवाहिता लापता.. गुमशुदगी दर्ज
जालौन क्षेत्र के कोतवाली अंतर्गत ग्राम औरेखी निवासी विवाहिता संध्या (21) मायके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। भाई रोहित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।बताया गया कि संध्या, जो एक बच्ची की मां है, 15 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे घर से कुछ देर में लौटने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं लग सका।पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।