logo

1 डिग्री बढ़ा तापमान, सर्द हवाएं धीमी होने से गलन में कमी

शहर में अब सर्दी का असर कम होने लगा है। रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1- 1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। सुबह से ही शहर में धूप निकली। दोपहर में सर्दी का असर कम रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अब कुछ दिनों में सर्दी का असर काफी कम होगा और तापमान में बढ़ोतरी लगातार देखने को मिलेगी। दरअसल, इस बार काफी कम समय कड़ाके की सर्दी का असर रहा। मकर संक्रांति के बाद से तो अब सुबह- शाम की ही सर्दी रह गई है। दोपहर में लोग अपने गर्म कपड़ों को उतारने लगे हैं।
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके कारण हिमालयी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवा का दौर कम हो गया है। इसके चलते गलन और शीतलहर का असर कम हुआ है। इस सिस्टम का असर 2 दिन रहने के आसार है। हालांकि इस सिस्टम के कारण झालावाड़ जिले में केवल बादलों की आवाजाही की ही संभावना है। इसके बाद 22 जनवरी से राज्य में एक बार वापस पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। आगामी दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है।

Aima media jhalawar

8
733 views