logo

जिले में एडवेंचर टूरिज्म का क्रेज... 40 ट्रैकिंग रूट खोजे, ऊंचे पहाड़ों पर पहुंच प्रकृति को निहार रहे युवा

झालावाड़| जिले में एडवेंचर टूरिज्म का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए युवा पहुंच रहे हैं। ऊंची पहाड़ों से जिले की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को दिखाई दे रही है। अभी रविवार के दिनों में अल सुबह लोग बड़ी संख्या में पहाड़ों की सैर करने पहुंचते हैं। जलदुर्ग गागरोन के पीछे बलिंडा घाट की पहाड़ी हो या फिर दूसरी पहाड़ियां सभी पर लोगोें की भीड़ दिखाई दे जाती है। जिले में पर्वतारोही विक्रम टॉक का कहना है झालावाड़ जिले में एडवेंचर टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं।
पहले 2 से 3 लोगों के साथ ट्रैकिंग शुरू की थी, लेकिन अब करीब 50 से 100 की संख्या में लोग ट्रैकिंग के लिए तैयार रहते हैं। इसी को देखते हुए झालावाड़ जिले में 40 से अधिक ट्रैकिंग रूट खोज लिए गए हैं। इनकी बकायदा जीपीएस मैपिंग की जा रही है, जिससे ट्रैकिंग का पूरा डाटा पर्वतारोही के पास रहे। इस डाटा के बेस पर सुरक्षित रूप से ट्रैकिंग की जा सकेगी। झालावाड़ जिले में ऐसी ट्रैकिंग साइटें हैं जहां पर 2 घंटे से लेकर 2 दिन तक भी ट्रैकिंग पूरी की जा सकती है। जलदुर्ग गागरोन की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करते युवा।

Aima media jhalawar

2
206 views
1 comment