logo

महेशवाड़ा पुल निर्माण से स्कूली बच्चों को मिलेगी राहत, जनसंवाद में विधायक कोमल सिंह का बड़ा ऐलान

गायघाट(मुजफ्फरपुर) ।

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत शिवदाहा पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान महेशवाड़ा हाई स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई। विधायक कोमल सिंह ने कहा कि अब छात्रों को स्कूल जाने के लिए दो किलोमीटर का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नदी पर जल्द ही पुल का निर्माण कराया जाएगा, जिससे बच्चों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि अब तक स्कूली बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुल निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके और उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए।
उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय पर 20 जनवरी से 30 जनवरी तक पंचायतवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें आम लोग अपने-अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन कर सकते हैं और मौके पर ही समाधान कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार न्याय और नीति की सरकार है। जनता निर्भीक होकर अपनी समस्याएं रखें, उनका अविलंब निराकरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य सत्येन्द्र मिश्र ने विधायक को बुके, मिथिला पाग और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं विधायक ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इसी क्रम में सांसद वैशाली वीणा देवी ने भी एनडीए विधायक को विजयी बनाने के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गायघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे हर कदम पर साथ खड़ी रहेंगी और क्षेत्र के लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।
जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने शिक्षा, सड़क, पुल, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, जिला पार्षद राजीव सिंह, मुकेश ओझा, खदेड़न सिंह, राजू मिश्र, प्रशांत ठाकुर, आदित्य साहिल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गामी, संजागर सहनी, प्रसन्नजीत सहनी, बिकाउ यादव, प्रमोद यादव, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.

59
2151 views